मनीष जी की किताब,कचहरीनामा , बेरंग लिफाफे ,प्रशासनिक महकमे, जिसमे देश के जाने माने अधिकारी आईएएस से लेकर तासीलदार तक सभी ने पसंद किया इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों , साहित्यकारों व नवोदय से जुड़े समस्त लोगों द्वारा इसे शुरुआती दिनों मे सबसे ज्यादा मोहहब्त प्रदान की , इसके बाद देखते देखते यह किताब सभी वर्गों द्वारा पसंद की जाने लगी , उनमे से कुछ जानी मानी हस्तियों द्वारा अमेज़न व फेसबुक पर समीक्षा दी गयी है , जिसे यहाँ आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
coming soon